बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी ने अक्टूबर में अपना 46वां जन्मदिन मनाया, और इस खास मौके पर उनके पति टोनी बीग ने उन्हें Rolls-Royce Cullinan गिफ्ट की। इस लग्जरी SUV की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नर्गिस ने अब इस शानदार गिफ्ट की सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद फैंस के रिएक्शन का सिलसिला शुरू हो गया है।

जन्मदिन का सबसे रॉयल गिफ्ट
नर्गिस ने तीन तस्वीरें साझा की हैं। पहली फोटो में वह लाल आउटफिट में अपनी नई नीली Rolls-Royce Cullinan के रूफ पर बैठी दिखाई दे रही हैं। कार पर बड़ा लाल रिबन और गिफ्ट बॉल लगा है, और पीछे रेगिस्तान जैसा बैकग्राउंड नजर आ रहा है।

दूसरी तस्वीर में नर्गिस एक Cullinan के 'Viewing Suite' में बैठी हैं, और उनके बगल में उनकी नई कार खड़ी है। तीसरी फोटो में दोनों Cullinan SUVs रेत पर Golden Hour में खड़ी दिखाई देती हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों प्री-फेसलिफ्ट Series I मॉडल हैं।

कीमत और फीचर्स
Series I Cullinan की भारत में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये थी। वहीं, Facelift Series II मॉडल की कीमत अब लगभग 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है। यह SUV 2018 में लॉन्च हुई थी और 2024 में इसे Series II अपडेट मिला।
Cullinan में 6.75L V12 पेट्रोल इंजन, ऑल-व्हील ड्राइव, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सेल्फ-लेवलिंग एयर सस्पेंशन और सिग्नेचर व्यूइंग सुइट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह Rolls-Royce की पहली SUV है, जो लग्जरी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है।