नेशनल अवॉर्ड विवाद: अब ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर FTII छात्र संगठन ने जताई कड़ी आपत्ति


हाल ही में घोषित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में वर्ष 2023 की फिल्मों को सम्मानित किया गया है। इस बार फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को भी पुरस्कार मिला है। इसके निर्देशक सुदीप्तो सेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। जहां एक ओर इस फैसले को लेकर कुछ दर्शकों और समर्थकों ने खुशी जाहिर की है, वहीं दूसरी ओर आलोचना का दौर भी तेज हो गया है।

केरल के सीएम समेत कई नेताओं ने जताई आपत्ति
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पहले ही फिल्म को दिए गए पुरस्कार पर गंभीर आपत्ति जता चुके हैं। उनके अलावा कई राजनीतिक नेताओं ने भी इसे नफरत फैलाने वाला बताया है।

FTII छात्र संगठन की तीखी प्रतिक्रिया
अब भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के एक छात्र संगठन ने भी फिल्म को सम्मान देने के निर्णय की आलोचना की है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र संगठन ने अपने बयान में कहा कि यह फिल्म “केवल एक सिनेमा नहीं, बल्कि एक हथियार की तरह इस्तेमाल की गई है”। संगठन का कहना है कि यह फिल्म एक सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देती है और एक विशेष समुदाय व राज्य की छवि को धूमिल करती है।

“यह केवल पुरस्कार नहीं, एक खतरे की घंटी है”
छात्रों के संगठन ने बयान में कहा, “राज्य ने फिर स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई फिल्म उसके बहुसंख्यकवादी एजेंडे के अनुकूल होती है, तो उसे पुरस्कृत किया जाएगा। ‘द केरल स्टोरी’ कोई रचनात्मक सिनेमा नहीं, बल्कि एक झूठा नैरेटिव है, जो समाज में नफरत और विभाजन को बढ़ावा देता है।”

‘हम चुप नहीं रहेंगे’: FTII छात्रों की दो टूक
संगठन ने यह भी कहा, “जब सरकार किसी अल्पसंख्यक विरोधी फिल्म को समर्थन देती है, तो वह केवल सिनेमा को नहीं, बल्कि हिंसा और भेदभाव की संभावनाओं को भी वैधता देती है। हम इस विचार को खारिज करते हैं कि इस्लामोफोबिया को पुरस्कार मिलना चाहिए और इसके खिलाफ हम अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।”

राजनीतिक प्रतिक्रिया भी जारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वासुदेवन शिवनकुट्टी ने भी फिल्म को अवॉर्ड मिलने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे एक खास एजेंडे को बढ़ावा देने वाला फैसला बताया और पुरस्कार जूरी के निर्णय की आलोचना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here