मुंबई के बांद्रा स्थित अभिनेता शाहरुख खान के प्रसिद्ध आवास ‘मन्नत’ में चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर निगम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि यह कार्य तय मानकों और नियमों के विरुद्ध किया जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने स्थल का दौरा किया।
शिकायत के बाद मन्नत पहुंची जांच टीम
सूत्रों के मुताबिक, तटीय क्षेत्र नियमन (सीआरजेड) से जुड़ी संभावित अनियमितताओं की शिकायत पर संबंधित विभागों की एक टीम ‘मन्नत’ पहुंची। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण किया गया है और इसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी।
मौके पर मिले मन्नत के प्रतिनिधि, दस्तावेज दिखाने की बात कही
दौरे के समय मौजूद बीएमसी अधिकारी ने जानकारी दी कि वन विभाग के अनुरोध पर निगम की टीम भी साथ गई थी। निरीक्षण के दौरान मन्नत में मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि वे आवश्यक दस्तावेज नियमानुसार विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
प्रबंधन ने किया नियमों के पालन का दावा
शाहरुख खान के प्रबंधक से जब इस विषय पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी कार्य नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहा है और सभी गतिविधियां तय दिशानिर्देशों के अनुरूप ही की जा रही हैं।
पाली हिल स्थित अपार्टमेंट में रह रहे हैं शाहरुख खान
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान फिलहाल अपने बांद्रा (पश्चिम) स्थित घर ‘मन्नत’ में जारी नवीनीकरण कार्य के कारण अस्थायी रूप से पाली हिल इलाके के एक अपार्टमेंट में परिवार सहित रह रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने यह नया अपार्टमेंट 24 लाख रुपये मासिक किराये पर लिया है और ‘मन्नत’ का रेनोवेशन कार्य आगामी दो वर्षों तक चलने की संभावना है।