सलमान खान ने अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाल के महीनों में कई बॉलीवुड सितारों को इसी तरह के मामलों में राहत मिल चुकी है, जिसके बाद सलमान ने भी अपनी याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को होगी।

पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स का मामला क्या है?
पर्सनैलिटी-पब्लिसिटी राइट्स के तहत सेलेब्स अपने नाम, पहचान, आवाज और हाव-भाव से जुड़े किसी भी दुरुपयोग को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर करते हैं। इसमें डीपफेक फोटो और वीडियो, नकली सामान, भ्रामक विज्ञापन, झूठे ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फर्जी प्रोफाइल शामिल होते हैं। सेलेब्स का कहना है कि इससे उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन होता है। सलमान खान ने भी इसी तरह की सुरक्षा की मांग की है।

कौन-कौन से सेलेब्स पहले कर चुके हैं याचिका दायर
बॉलीवुड में कई नामी कलाकार पहले ही पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट का रुख कर चुके हैं। इनमें गायिका आशा भोसले, अभिनेता सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार शामिल हैं। कई मामलों में कोर्ट ने पहले ही राहत प्रदान की है।

सलमान की याचिका के साथ यह मुद्दा फिर से हाई कोर्ट में चर्चा का केंद्र बन गया है, और इससे कलाकारों के अधिकारों की सुरक्षा पर नया दृष्टिकोण सामने आने की उम्मीद है।