गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और पंजाबी गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ गुरुग्राम स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। आरोपपत्र में उन पर सांपों और छिपकलियों के इस्तेमाल से जुड़े कथित वन्यजीव अपराध में धन शोधन का आरोप लगाया गया है। अदालत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपितों को तलब करने का निर्णय लिया है।
ईडी की जांच में सामने आया कि फाजिलपुरिया के गाने '32 बोर' से लगभग 52 लाख रुपये की कमाई हुई थी। इसी रकम से उन्होंने बिजनौर में तीन एकड़ जमीन 50 लाख रुपये में खरीदी थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के बैंक खातों से कुल 3 लाख रुपये और स्काई डिजिटल कंपनी के खाते से 2 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
STORY | ED chargesheets Elvish Yadav, Fazilpuriya for wildlife offence linked money laundering case.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2025
The Enforcement Directorate has filed a chargesheet against YouTuber Siddharth Yadav alias Elvish Yadav, his friend and singer Rahul Yadav alias Fazilpuriya apart from two… pic.twitter.com/uRvfNzDCUk
मामला उस गाने की शूटिंग से जुड़ा है, जिसमें सांपों का इस्तेमाल किया गया था। अदालत अब आरोपितों को तलब करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।