दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से एक दुखद घटना सामने आई है। प्रख्यात स्टंट कलाकार एसएम राजू की एक खतरनाक स्टंट के दौरान जान चली गई। यह हादसा निर्देशक पीए रंजीत की आगामी फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान हुआ, जब एक कार पलटने वाले दृश्य को फिल्माते समय उनकी मौत हो गई। अभिनेता विशाल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

वीडियो में कैद हुआ हादसा
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसएम राजू एक स्टंट सीन के दौरान कार को रैंप पर लेकर आते दिखते हैं। जैसे ही कार रैंप पर चढ़ी, उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह कई बार हवा में पलटने के बाद ज़मीन पर आ गिरी। कुछ देर बाद जब क्रू को स्थिति का अंदाज़ा हुआ, तब तक राजू गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

विशाल बोले - हिम्मत वाला कलाकार था
तमिल अभिनेता विशाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “यह विश्वास करना कठिन है कि राजू अब हमारे बीच नहीं हैं। वे एक साहसी स्टंट कलाकार थे, जिन्होंने मेरी कई फिल्मों में जोखिम उठाकर बेहतरीन काम किया। उनके जाने से व्यक्तिगत और फिल्मी दुनिया में एक खालीपन रह गया है।” उन्होंने आगे लिखा कि वह सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि राजू के परिवार की मदद के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे।

स्टंट यूनियन ने जताया शोक
स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “राजू हमारे स्टंट यूनियन के सबसे कुशल कार-जंप स्टंटमैन में से एक थे। उनका यूं जाना पूरे फिल्म जगत के लिए क्षति है। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।”

यह हादसा न सिर्फ इंडस्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि पर्दे के पीछे कई कलाकार अपनी जान जोखिम में डालकर सीन को जीवंत बनाते हैं।