तारा सुतारिया ने हाल ही में वेडिंग फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं

Tara Photoshoot

तारा सुतारिया ने ये फोटोशूट डिजाइनर अनिता डोंगरे के लिए किया है. इस लहंगे पर गोटा पट्टी का वर्क किया गया है.

Tara

तारा ने अपने बालों को एख बन में बांधा और इस लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी, जिसमें उन्होंने मांगटीका, झुमका, एक चोकर नेकलेस और लुक को कंप्लीट करने के लिए एक लंबा सा हार पहना.

Tara Sutaria

लेकिन अगर आप इस लहंगे को खरीदना चाहती हैं तो आपको इसकी कीमत के बारे में भी बता दें. तारा के इस लहंगे की कीमत 3, 10, 000 है.

तारा फोटोशूट

क्रीम व्हाइट कलर के इस लहंगे को आप अनिता डोंगरे की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.