बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 की सफलता के कारण काफी तारीफें बटोर रहे हैं। दर्शक फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में मुंबई में ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का रास्ता अपनाते समय वरुण धवन चर्चा में आ गए। मेट्रो के अंदर उन्होंने हैंडल्स पर पुल-अप्स करते हुए एक्सरसाइज की, जबकि उनके आसपास कुछ यात्री खड़े थे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने सुरक्षा संबंधी चेतावनी जारी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा: “फिल्मों में ये हरकतें ठीक लग सकती हैं, लेकिन असली मेट्रो में ऐसा करना खतरनाक है। ग्रैब हैंडल पर लटकना जीवन के लिए जोखिम भरा हो सकता है। यह मेट्रो नियमों के खिलाफ है और इसके लिए जुर्माना या कानूनी कार्रवाई हो सकती है।” उन्होंने सभी यात्रियों से सुरक्षित और जिम्मेदारी से यात्रा करने का आग्रह भी किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने मेट्रो अधिकारियों की इस चेतावनी की सराहना की और कहा कि नियम सभी के लिए बराबर हैं।

‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

अनुराग सिंह निर्देशित बॉर्डर 2 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म में वरुण धवन, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और पहले चार दिनों में ₹158.61 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जो लगातार बढ़ रही है।