दक्षिणी स्पेन में रविवार को एक भीषण रेल हादसे ने देश को झकझोर दिया। कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज क्षेत्र के पास दो तेज रफ्तार ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 70 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलागा से मैड्रिड की ओर जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन से जा टकराई। दोनों ट्रेनों में कुल मिलाकर करीब 500 यात्री सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए और यात्री उनमें फंस गए।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

स्पेन के रेल नेटवर्क प्रबंधन से जुड़े एडीआईएफ ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में 20 लोगों की जान जा चुकी है और 73 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों का कहना है कि मलबे में फंसे यात्रियों को निकालने का अभियान जारी है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। गार्डिया सिविल के अधिकारियों ने भी हताहतों की संख्या की पुष्टि की है।

बचाव अभियान जारी, अस्पताल अलर्ट पर

अंडालूसिया की आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, कई यात्री अब भी क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस, दमकल और राहत दल तैनात किए गए हैं। रेड क्रॉस ने कॉर्डोबा और जैन से अतिरिक्त एंबुलेंस भेजी हैं। घायलों को आसपास के छह अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि मैड्रिड के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

रेल सेवाएं ठप

हादसे के बाद एहतियातन मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच चलने वाली सभी हाई-स्पीड रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि मार्ग पर मौजूद ट्रेनों को उनके शुरुआती स्टेशनों की ओर वापस भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और तकनीकी टीम मौके पर हालात का आकलन कर रही है।