ढाका। बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने गुरुवार शाम 13वें आम चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी। देशभर में 12 फरवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा। आयोग ने बताया कि इस बार मतदान की अवधि एक घंटे बढ़ाई गई है, क्योंकि इसी दिन राष्ट्रीय जनमत संग्रह भी कराया जा रहा है।

जनमत संग्रह का उद्देश्य जुलाई चार्टर को लागू करने से जुड़े संवैधानिक प्रावधानों पर जनता की राय लेना है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि शेख हसीना की अवामी लीग इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी, क्योंकि उस पर लगाया गया प्रतिबंध अब भी प्रभावी है।

चुनाव कार्यक्रम की मुख्य तिथियाँ

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 29 दिसंबर

  • नामांकन पत्रों की जांच: 4 जनवरी तक

  • अपील निपटान का कार्यक्रम: 18 जनवरी तक

  • चुनाव चिह्न आवंटन: 21 जनवरी

  • मतदान तिथि: 12 फरवरी 2026

12.8 लाख मतदाता करेंगे सरकार का चयन

चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार लगभग 12.8 लाख मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले में दो डेप्युटी कमिश्नर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, लगभग 30 हजार प्रवासी बांग्लादेशी (NRB) मतदाता भी चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे।

आयोग ने बताया कि कुल 56 राजनीतिक दल आगामी चुनाव में उतरने को तैयार हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि मुख्य मुकाबला BNP, जमात-ए-इस्लामी और नए बने NCP (नेशनल सिटिजन पार्टी) के बीच रहने की संभावना है।