नई दिल्ली/सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए हमले को लेकर जांच में लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। फिलीपींस के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी मूल के एक पिता-पुत्र भारत के पासपोर्ट का उपयोग कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और बाद में सिडनी में हिंसक वारदात को अंजाम दिया। इस दावे के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जहां कई यूजर्स पासपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के आरोपी 24 वर्षीय नवीद अकरम और उसके पिता 50 वर्षीय साजिद अकरम ने घटना से कुछ सप्ताह पहले फिलीपींस की यात्रा की थी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस दौरान दोनों कहां रुके, किन लोगों से संपर्क में रहे और उनकी यात्रा का उद्देश्य क्या था।

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि इस जांच में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि फिलीपींस की यात्रा सामान्य थी या किसी कट्टरपंथी नेटवर्क से जुड़ी हुई थी।

इससे पहले बीबीसी और एएफपी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के हवाले से बताया था कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित था। जांच एजेंसियों को हमलावरों की कार से आईएस का झंडा और कुछ संदिग्ध विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस के आव्रजन ब्यूरो ने बताया कि साजिद अकरम और नवीद अकरम एक नवंबर को सिडनी से फिलीपींस पहुंचे थे और 28 नवंबर को वहां से रवाना हुए। इस दौरान वे लगभग एक महीने तक फिलीपींस में रहे।