अमेरिका के मिशिगन में चर्च पर हमला, हमलावर ढेर, बचाव कार्य जारी

Michigan के ग्रैंड ब्लांक स्थित चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स में रविवार को गोलीबारी और आगजनी की घटना हुई। घटना स्थल से धुआं उठता देखा गया, और पुलिस ने हमलावर को मार गिराया। इस घटना में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं, जबकि घायलों की पूरी संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

रेस्क्यू टीम चर्च में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आम नागरिकों के लिए कोई खतरा नहीं है। हमलावर की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। जांच और बचाव कार्य जारी हैं, और लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की गई है।

चर्च के प्रेसिडेंट रसेल एम. नेल्सन के निधन के एक दिन बाद यह हमला हुआ, जिनकी उम्र 101 वर्ष थी। नेल्सन के कार्यकाल में चर्च ने LGBTQ+ समुदाय के प्रति अधिक खुलापन दिखाया और “मॉर्मन” शब्द का कम उपयोग किया।

ग्रैंड ब्लांक के मैककैंडलिश रोड स्थित यह चर्च पूजा, धार्मिक गतिविधियों और सामुदायिक सेवा के लिए जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here