धनगढ़ी (नेपाल): बुधवार को नेपाल के धनगढ़ी शहर में जेन-जी समूह और केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। यह पिछले एक सप्ताह में हिंसा की दूसरी घटना है। इस झड़प में एक जेन-जी कार्यकर्ता हल्की चोटों के साथ घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यूएमएल नेता महेश बसनेत के शहर आने से पहले जेन-जी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि तनाव तब बढ़ा, जब बाइक पर आए यूएमएल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। बसनेत, नेशनल यूथ एसोसिएशन नेपाल के एक कार्यक्रम में शामिल होने धनगढ़ी जा रहे थे।
कैलाली जिला पुलिस कार्यालय ने बताया कि बारा जिले में पिछले सप्ताह हुई हिंसा को देखते हुए सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई थी। रविवार को कुछ जेन-जी कार्यकर्ताओं ने बिराटनगर हवाई अड्डे के पास महेश बसनेत की गाड़ी पर स्याही फेंकी थी।
इससे पहले सिमरा चौक पर भी यूएमएल महासचिव शंकर पोखरेल और बसनेत को रोकने की कोशिश में जेन-जी और यूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। उस घटना में छह युवा घायल हुए थे और पथराव के कारण हवाई अड्डे पर उड़ानों को कई घंटे के लिए रोकना पड़ा था।