मेक्सिको में भारी बारिश के चलते बाढ़ ने तबाही मचा दी है। पॉज रिका और अन्य शहरों की गलियों में पानी 12 फीट तक भर गया, जिससे कई इलाकों में हाहाकार मच गया। बाढ़ के कारण अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता हैं।

पॉज रिका में उफान पर आई कैजोन्स नदी का पानी शहर में फैल गया। तेज बहाव के कारण कई वाहन बह गए और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। शनिवार को नदी का जलस्तर घटने के बाद गलियों से पानी तो हट गया, लेकिन मलबे और बर्बादी का दृश्य अभी भी दिखाई दे रहा है। कई कारें पेड़ों पर लटकी हुई मिलीं, वहीं एक पिकअप ट्रक के अंदर घोड़े का शव बरामद हुआ।

केंद्रीय और दक्षिणी मेक्सिको के कई इलाकों में हालात गंभीर हैं। हिदालगो में 16 लोगों की मौत हुई है और 150 से अधिक क्षेत्रों से संपर्क टूट चुका है। प्यूब्ला में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 16,000 से अधिक घर मलबे में तब्दील हो गए हैं।

6 से 9 अक्टूबर तक हुई लगातार बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाओं को जन्म दिया। पॉज रिका, जो मेक्सिको सिटी से करीब 275 किलोमीटर दूर स्थित है, सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा। अधिकारियों ने बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।

मेक्सिको नेशनल कॉर्डिनेशन ऑफ सिविल प्रोटेक्शन ने कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान जारी है, और स्थानीय प्रशासन मलबा हटाने और सुरक्षित स्थानों पर लोगों को पहुंचाने में जुटा हुआ है।