तीन साल से अधिक समय से जारी रूस–यूक्रेन युद्ध के बीच पहली बार सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं। फ्लोरिडा में अमेरिकी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच चल रही वार्ताओं के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष खत्म होने की संभावना जताई है।
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि हालिया चर्चाएँ उत्साहजनक रहीं और मौजूदा हालात युद्ध को समाप्त करने का उपयुक्त अवसर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खून-खराबे को रोकना अब बेहद जरूरी हो गया है।
ट्रंप ने आगे कहा, “बातचीत सही दिशा में बढ़ रही है। हम नहीं चाहते कि और लोगों की जान जाए। यह मामला सीधे अमेरिका से जुड़ा नहीं है, लेकिन अगर हम जानें बचाने में भूमिका निभा सकते हैं तो यह स्वागतयोग्य होगा।” उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले महीने संघर्ष में 27,000 लोग मारे गए, और यह युद्ध “कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था।”
यूक्रेन में भ्रष्टाचार को लेकर भी ट्रंप ने चिंता जताई, हालांकि उन्होंने कहा कि इसके बावजूद समझौते की संभावनाएँ मजबूत हैं।
अमेरिका–यूक्रेन वार्ता तेज
यूक्रेन की ओर से वार्ता का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव रुसतेम उमेरोव कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो समेत वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। यह बैठक उस समय हुई जब राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के करीबी सहयोगी के आवास पर छापेमारी के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया।
ज़ेलेंस्की का बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने भी संकेत दिया कि अमेरिका के साथ बातचीत रफ्तार पकड़ रही है और आने वाले दिनों में युद्ध को सम्मानजनक तरीके से समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम तय हो सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिकी धरती पर यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल रचनात्मक और प्रभावी चर्चा करेगा।
वेनेजुएला पर भी ट्रंप का बयान
पत्रकारों द्वारा वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को लेकर दी गई उनकी चेतावनी पर सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि उसे सैन्य कार्रवाई के संकेत के रूप में न देखा जाए। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला “अमेरिका के प्रति मित्रवत देश नहीं” है और लाखों लोगों को भेजकर अपराध और नशीले पदार्थों की समस्या बढ़ाई है।
ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से फोन पर बातचीत हुई थी, लेकिन बातचीत का विवरण साझा करने से उन्होंने परहेज किया।
रक्षा मंत्री के विवादित बयान पर टिप्पणी
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के उस कथित आदेश—जिसमें कैरिबियन क्षेत्र में एक हमले के बाद “किसी को भी न छोड़ने” की बात कही गई थी—पर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि हेगसेथ ने ऐसा निर्देश दिया होगा।