वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को बड़ा दावा किया है कि उन्होंने टैरिफ की धमकी देकर आठ में से पांच युद्ध टाल दिए हैं। ट्रंप ने कहा कि उनकी टैरिफ नीति अमेरिका के लिए बेहद लाभकारी रही है और इससे देश को दुनिया भर से खरबों डॉलर का फायदा हुआ है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर किया दावा
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने आठ में से पांच सैन्य टकराव को टैरिफ के खतरे के जरिए रोका। ट्रंप ने कहा, “हम टैरिफ और निवेश के रूप में विभिन्न देशों से खरबों डॉलर प्राप्त कर रहे हैं। आठ में से पांच युद्ध टैरिफ की धमकी की वजह से रोके गए, ताकि अगर वे लड़ना जारी रखते हैं तो उन पर टैरिफ लगाया जा सके।”
ट्रंप ने इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित सैन्य टकराव को रोकने के लिए भी टैरिफ की धमकी देने का दावा किया था। हालांकि, भारत ने ट्रंप की इस भूमिका की कभी पुष्टि नहीं की है।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लाभ
ट्रंप ने अपने पोस्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की तारीफ की और दावा किया कि उनकी नीतियों के कारण महंगाई कम हुई है। उन्होंने लिखा कि स्टॉक मार्केट 9 महीनों में 48वीं बार ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि टैरिफ ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाया और अमेरिका को लूटने वाले देशों पर कड़ा संदेश भेजा।
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका अब तक का सबसे मजबूत, अमीर और सम्मानित देश है, और इसके लिए उन्होंने खुद के राष्ट्रपति बनने और टैरिफ नीतियों को मुख्य कारण बताया।