बेरूत पर हुए ताज़ा हमले को लेकर इज़रायल का बड़ा दावा सामने आया है। इज़रायल ने कहा है कि रविवार को लेबनान की राजधानी में किए गए एयरस्ट्राइक में उसने हिज़बुल्लाह के वरिष्ठ कमांडर हायथम अली तबताबाई को मार गिराया है। यह हमला एक आवासीय इमारत पर किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इस हमले में पाँच लोगों की मौत हुई, जबकि 28 लोग घायल हैं। यह कार्रवाई उस घोषणा के तुरंत बाद हुई, जब इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान समर्थित शक्तियों को दोबारा संगठित होने से रोकने के लिए इज़रायल “हर संभव कदम” उठाएगा।
इज़रायली सेना ने बयान जारी करते हुए दावा किया कि उसकी कार्रवाई में हिज़बुल्लाह के जनरल स्टाफ प्रमुख और वरिष्ठ कमांडर तबताबाई ढेर हो गए।
लेबनान सरकार ने अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। हमला बेरूत के दक्षिणी उपनगर हरेत हरेक में हुआ, जिसे हिज़बुल्लाह का गढ़ माना जाता है और जहाँ बड़ी संख्या में आबादी रहती है।
इस क्षेत्र पर इज़रायल का यह हमला नवंबर 2024 के युद्धविराम के बाद से पाँचवां है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब पोप लियो XIV के लेबनान दौरे में सिर्फ एक सप्ताह बचा है। इज़रायल ने अपने बयान में कहा है कि वह युद्धविराम समझौते का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिज़बुल्लाह की पुष्टि बाकी
हिज़बुल्लाह ने इतना जरूर कहा है कि हमले में उसके एक वरिष्ठ नेता को लक्ष्य बनाया गया, लेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह मारे गए हैं या नहीं। संगठन के नेता महमूद कोमाती ने घटनास्थल के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि हमला सीधे “प्रतिरोध के एक प्रमुख चेहरे” को निशाना बनाकर किया गया है और इसकी पूरी जानकारी अभी सामने आने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि यह हमला “रेड लाइन पार” करने जैसा है।
घटनास्थल का मंजर
एएफपी के एक पत्रकार के अनुसार, हमला नौ मंज़िला इमारत की तीसरी और चौथी मंज़िल पर हुआ। एंबुलेंस और दमकलकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया। आसपास की सड़कों पर मलबा फैला था और कई गाड़ियाँ पूरी तरह जल चुकी थीं।
सामने की इमारत में रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने बताया, “मैं बालकनी में खड़ा था कि अचानक तेज रोशनी दिखी। मुझे जोर का झटका लगा और आसपास की सारी खिड़कियाँ टूट गईं।”
लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि इमारत को तीन मिसाइलों से निशाना बनाया गया था।