चीन। तीन महीने पहले अपने मालिक से बिछड़ने वाले लैब्राडोर कुत्ते ‘सितंबर’ की कहानी ने चीन और दुनिया को चौंका दिया है। गाओ नाम की महिला अपने कुत्ते को 13 अगस्त को किंगदाओ बीच पर घुमाने ले गई थी, जहां सितंबर अचानक गायब हो गया। अब, तीन महीने बाद, सितंबर घर से 1500 किलोमीटर दूर, हुनान प्रांत के चांग्शा में सुरक्षित पाया गया।

कुत्ते की तलाश

सितंबर को ढूंढने के लिए गाओ ने किंगदाओ बीच के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और देखा कि कुत्ता किसी अन्य कुत्ते के पीछे-पीछे चला गया। इसके बाद गाओ ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की और आसपास के पशु आवासों का दौरा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सोशल मीडिया ने दिलाई सफलता

चांग्शा में रहने वाली महिला झोउ ने सितंबर को आवारा कुत्तों के साथ घूमते देखा और बारिश में उसे अपने घर ले आई। झोउ ने सोशल मीडिया पर सितंबर का वीडियो पोस्ट किया, जो गाओ तक पहुंचा। वीडियो देखकर गाओ भावुक हो उठीं और अपने कुत्ते को देखकर फूट-फूट कर रो पड़ीं।

गाओ ने कहा, “सितंबर को कोई चुरा ले गया होगा या किसी पर्यटक ने अपने साथ ले गया, लेकिन अब वह मेरे पास वापस आ गया है। दूर रहना बहुत कठिन था।”

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सितंबर को 8 सितंबर को वापस पाकर गाओ बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि तीन महीने बाद भी गाओ को उसका कुत्ता वापस मिला।” वहीं दूसरे ने कहा, “खोना और पाना ही दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है।”