ईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को भीषण धमाके और आग के घने गुबार देखे गए। ये धमाके राजधानी के लवीजान क्षेत्र में हुए, जिसे ईरान के मिसाइल और रक्षा गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। इसी क्षेत्र में देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का विशेष सुरक्षा बंकर होने की बात भी कही जाती है।
धमाकों की तीव्रता से आसपास के इलाकों की खिड़कियां तक हिल गईं। चश्मदीदों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई इलाकों में तेज आवाजें और गहरे धुएं के गुबार देखे गए हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह हमला खामेनेई या ईरान के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया।
इजराइली हमले की आशंका, कई ठिकानों पर बमबारी की खबरें
ईरानी इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, इन धमाकों के पीछे इजराइल की भूमिका हो सकती है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमले के समय ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का राष्ट्र के नाम संबोधन जारी किया गया था, जो रिकॉर्डेड था। वहीं, इजराइल की ओर से हाल में दिए गए बयानों में भी खामेनेई को लेकर तीखी टिप्पणी की गई थी।
खोजीर और पारचिन जैसे संवेदनशील इलाकों पर भी हमलों की खबर है। कई विश्लेषक मानते हैं कि इन हमलों के जरिए इजराइल ने ईरान के रक्षात्मक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश की है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ सकता है।
पूर्व और पश्चिम तेहरान में कई धमाके, दहशत में लोग
ईरान इंटरनेशनल द्वारा जारी वीडियो फुटेज में पूर्वी तेहरान के नोबोनयाद इलाके में एक विशाल विस्फोट को देखा गया है। इसके अलावा पर्दीस फेज-8, चितगड़ के पास शहरक-ए-एस्तेगलाल, शाहरान और उत्तरी तेहरान के सियोल स्ट्रीट पर भी विस्फोटों की सूचना है। इनमें से कुछ क्षेत्र पूर्व में इजराइली हमलों का निशाना बन चुके हैं।
हालांकि, इन घटनाओं को लेकर अभी तक ईरानी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन राजधानी में अचानक हुए इन विस्फोटों के बाद नागरिकों में भय और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Read News: फ्रांस के साथ अनिल अंबानी का समझौता, भारत में बनेगा फाल्कन 2000 जेट