मेक्सिको सिटी। उत्तर-पश्चिमी राज्य सोनारा की राजधानी हर्मोसिल्लो में शुक्रवार देर रात एक स्टोर में आग लगने और विस्फोट की दर्दनाक घटना में कम से कम 23 लोगों की जान चली गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। यह हादसा शहर के डाउनटाउन इलाके स्थित वाल्डोज़ स्टोर में हुआ, जहां आग ने देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।
विषैली गैसों से हुई मौतें
राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास चावेज़ ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अधिकांश मौतें विषैली गैसों के सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करने से हुईं। उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के पीछे किसी साजिश या जानबूझकर की गई कार्रवाई के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन जांच के सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
गवर्नर और राष्ट्रपति ने जताया शोक
सोनारा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना की पुष्टि की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने भी एक्स (X) पर पोस्ट कर शोक जताया। उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद हादसा है। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। राहत एवं बचाव टीमें मौके पर हैं और घायलों को हर संभव मदद दी जा रही है।”
कई घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई गई आग
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि स्टोर पूरी तरह आग की लपटों में घिरा हुआ था। एक वीडियो में एक झुलसे व्यक्ति को स्टोर के बाहर गिरते हुए भी देखा गया, जो हादसे की भयावहता को दर्शाता है। दमकल विभाग ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी जन-धन हानि हो चुकी थी। प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है।