अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थित शेवरॉन की एल सेगुंडो रिफाइनरी में गुरुवार को आग लग गई, जिससे आसपास का क्षेत्र घने धुएं से ढक गया। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम के कार्यालय ने इस घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही शहर के अग्निशमन विभाग ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस आग का कोई असर नहीं पड़ा है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट की सूचना मिलने के बाद अधिकारी और अग्निशमन कर्मी रिफाइनरी पहुंचे। पुलिस ने यह भी कहा कि अभी तक किसी के घायल होने या तत्काल निकासी की कोई जानकारी नहीं मिली है।

शेवरॉन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि एल सेगुंडो रिफाइनरी की कुल उत्पादन क्षमता 2.9 लाख बैरल प्रतिदिन है और इसके मुख्य उत्पाद गैसोलीन, जेट फ्यूल और डीजल हैं। रिफाइनरी में 150 प्रमुख टैंकों में कुल 12.5 मिलियन बैरल भंडारण क्षमता है।