ईरान में बीते कुछ दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन लगातार व्यापक रूप ले रहे हैं। शुरुआत में यह आंदोलन महंगाई और बेरोजगारी जैसे आर्थिक मुद्दों तक सीमित था, लेकिन अब यह सीधे तौर पर सरकार विरोधी राजनीतिक मांगों में बदलता नजर आ रहा है। हालात को देखते हुए ईरानी सरकार इन प्रदर्शनों को अव्यवस्था फैलाने की कोशिश और बाहरी ताकतों का असर बता रही है और सख्त कदम उठाने की बात कह रही है।
इसी बीच इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। ट्रंप ने न सिर्फ ईरानी अधिकारियों के साथ प्रस्तावित बातचीत रद्द कर दी, बल्कि सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन भी दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट के जरिए ईरान में आंदोलन कर रहे लोगों से विरोध जारी रखने की अपील की।
अपने संदेश में ट्रंप ने लिखा कि ईरानी देशभक्त अपने हक की लड़ाई जारी रखें, संस्थाओं पर नियंत्रण हासिल करें और अत्याचार में शामिल लोगों के नाम दर्ज करें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्दोष प्रदर्शनकारियों की हत्या बंद होने तक ईरानी नेतृत्व के साथ किसी भी तरह की बैठक नहीं होगी। साथ ही ट्रंप ने यह दावा किया कि प्रदर्शनकारियों के लिए सहायता रास्ते में है और जल्द उन्हें समर्थन मिलेगा।
ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिका और ईरान के रिश्तों में पहले से मौजूद तनाव और अधिक बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।