वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि रूस से तेल खरीद के कारण अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह खुश नहीं हैं। ट्रंप ने यह बात हाउस जीओपी मेंबर रिट्रीट में अपने संबोधन के दौरान कही।

राष्ट्रपति ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने आए और उनसे मुलाकात की इच्छा व्यक्त की। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने मुलाकात की अनुमति दे दी, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह बातचीत कब और कहां हुई।

ट्रंप ने कहा कि उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच अच्छे संबंध हैं, लेकिन अब भारत को टैरिफ देने के कारण मोदी उतने खुश नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने रूस से तेल की खरीद को अब काफी हद तक कम कर दिया है। अमेरिकी प्रशासन ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें रूस से तेल पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है।

इस दौरान ट्रंप ने अपाचे हेलिकॉप्टरों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत कई सालों से अपाचे हेलिकॉप्टर के लिए उनसे संपर्क करता रहा है। उन्होंने बताया कि भारत ने 68 अपाचे हेलिकॉप्टरों का ऑर्डर दिया है, जिसे अब बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

ट्रंप ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने सोमवार को भी भारत के रूस से तेल आयात कम करने पर बयान दिया था। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी एक अच्छे इंसान हैं। वे जानते थे कि मुझे तेल खरीद को लेकर आपत्ति थी, इसलिए उन्होंने इसे कम करने की कोशिश की। हम व्यापार करते हैं और जरूरत पड़ने पर टैरिफ लगा सकते हैं।”