अफगानिस्तान ने पाकिस्तान द्वारा अपने पक्तिका, खोस्त और कुनार प्रांतों में किए गए एयरस्ट्राइक की कड़ी आलोचना की है। अफगान सरकार ने इसे अपनी संप्रभुता पर सीधे हमला और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करार दिया है।
अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई मिलिट्री शासन की लगातार असफलताओं का प्रमाण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपने हवाई क्षेत्र, इलाके और नागरिकों की सुरक्षा करना अफगानिस्तान का कानूनी अधिकार है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मुजाहिद ने लिखा, “पाकिस्तानी सेना का अफगानिस्तान के इलाके में यह अगला उल्लंघन देश की संप्रभुता पर हमला है। पाकिस्तान के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नियमों और सिद्धांतों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसी दुश्मनी भरी कार्रवाइयों से कुछ हासिल नहीं होता, बल्कि वे तनाव बढ़ाती हैं और पाकिस्तान की असफलताओं को उजागर करती हैं। इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान इस हमले की कड़ी निंदा करता है।”
प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात हुए एयरस्ट्राइक में नौ बच्चों की मौत हो गई। मुगलगई इलाके में पाकिस्तानी हमलावरों ने स्थानीय नागरिक वलियत खान के घर पर बमबारी की, जिससे पांच लड़के और चार लड़कियां मारे गए।
इसके अलावा, कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी एयरस्ट्राइक हुए, जिसमें चार आम नागरिक घायल हुए। मुजाहिद ने कहा कि एक महिला की भी मौत हुई और उसका घर तबाह हो गया।
पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने पाकिस्तान से अपील की कि अफगानिस्तान के साथ संबंधों में अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों और अच्छे पड़ोसी के तौर पर काम करें और दुश्मनीपूर्ण नीतियों से बचें।