वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गाजा में शांति स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। यह बोर्ड गाजा में जारी संघर्ष को समाप्त करने और क्षेत्र में स्थायी शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गठित किया जा रहा है।

अमेरिकी प्रशासन के अनुसार, भारत को यह निमंत्रण उसकी वैश्विक प्रतिष्ठा, संतुलित विदेश नीति और शांति स्थापना में निभाई गई भूमिका को ध्यान में रखकर दिया गया है। बोर्ड के सदस्य देश गाजा की स्थिति पर निगरानी रखेंगे और मानवीय सहायता, पुनर्निर्माण तथा संघर्ष रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विचार करेंगे।

हालांकि, अभी तक भारत की ओर से इस पहल पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भारत इस बोर्ड में शामिल होता है, तो यह पश्चिम एशिया में उसकी शांति प्रयासों और कूटनीतिक भूमिका को और अधिक मजबूत कर सकता है।