संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तरी सागर में रूसी ध्वज वाला तेल टैंकर ‘मेरिनेरा’ अपने नियंत्रण में ले लिया है। अमेरिकी नौसेना दो सप्ताह से अधिक समय से इस जहाज पर नजर बनाए हुए थी। यह कार्रवाई उस समय हुई जब मॉस्को ने जहाज की सुरक्षा के लिए नौसैनिक बल तैनात करने का प्रयास किया।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी तटरक्षक बल के कब्जे के समय ‘मेरिनेरा’ के आसपास कोई अन्य रूसी जहाज नहीं था, जिससे अमेरिकी और रूसी सेनाओं के बीच संभावित टकराव टल गया। इस कदम से क्षेत्र में सैन्य तनाव और अंतरराष्ट्रीय ध्यान बढ़ गया है।