एच-1बी वीजा को लेकर बढ़ रही चर्चाओं और आलोचनाओं के बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राष्ट्रपति ने विदेशी कंपनियों को अमेरिका में निवेश के दौरान स्थानीय कर्मचारियों को रोजगार देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी कर्मचारियों को हाशिए पर डालने के पक्ष में नहीं हैं। उनका उद्देश्य अमेरिकी मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग को और मजबूत बनाना है। इसके लिए वह टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय व्यापार सौदों का प्रभावी उपयोग कर रहे हैं।”
एच-1बी वीजा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की नीति व्यावहारिक और संतुलित है। यदि विदेशी कंपनियां अमेरिका में भारी निवेश कर रही हैं और नई फैक्ट्रियां खोल रही हैं, तो ट्रंप चाहते हैं कि इन उद्योगों में नौकरियों के पहले चरण में ही अमेरिकी कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाए।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में कहा था कि विदेशी कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता होती है, लेकिन इससे पहले अमेरिकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण और रोजगार दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी और हाई-टेक फैक्ट्रियों में निवेश सिर्फ विदेशी श्रमिकों के बिना सफल नहीं हो सकता।
कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया कि एच-1बी वीजा योजना पर राष्ट्रपति का दृष्टिकोण अमेरिका के आर्थिक और रोजगार हितों को ध्यान में रखते हुए संतुलित है।