नेपाल के पारसा और धनुषा जिलों में सामाजिक तनाव के चलते हिंसा भड़क उठी है। भारतीय सीमा के नजदीक स्थित इन जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा कारणों से भारत-नेपाल सीमा भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।
धनुषा में मस्जिद पर हमला
धनुषा जिले के सखुवा मारान इलाके में कुछ व्यक्तियों ने मस्जिद में तोड़-फोड़ की। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसके जवाब में हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले बयान सामने आए। सोशल मीडिया की चपेट में आकर मुस्लिम युवाओं ने भी हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पारसा में प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई
पारसा जिले की बीरगंज सीमा, जो बिहार के रक्सौल से जुड़ती है, पर भी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया और पुलिस पर पत्थरबाजी की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
सीमा सुरक्षा और हालात
दक्षिणी नेपाल में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय सीमा को सील किया गया और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों देशों की सीमा पर कड़ी निगरानी जारी है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।