वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाले प्रवास को स्थायी रूप से रोकने का प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि यह कदम अवैध घुसपैठ और अपराधों पर नियंत्रण के लिए जरूरी है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में वॉशिंगटन डीसी में एक अफगान नागरिक ने नेशनल गार्ड के सैनिकों पर गोली चलाई, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ।

“देश के लिए बोझ बनने वालों को बाहर करेंगे”

ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि अमेरिका उन प्रवासियों को देश से बाहर करेगा जो अपराध करते हैं या देश के लिए बोझ बनते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध रूप से प्रवेश करने वाले प्रवासियों के रिकॉर्ड रद्द किए जाएंगे और उनकी नागरिकता वापस ली जाएगी यदि वे कानून और शांति के लिए खतरा हैं। इसके अलावा, गैर-अमेरिकियों को मिलने वाले सरकारी लाभ और सब्सिडी बंद करने की भी बात कही गई। ट्रंप ने यह जोड़ा कि अमेरिका में कुछ असामाजिक और गैरकानूनी समूहों के कारण अपराध, बेरोजगारी और सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है।

अफगानी हमलावर और उसकी पहचान

हमलावर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है, जो 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। ट्रंप ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया और कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस तरह के हमले देश के माहौल को असुरक्षित बना रहे हैं। हमले में घायल दो सैनिकों में से यूएस आर्मी स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रम की मौत हो चुकी है।

सरकार की नई सख्ती

इस घटना के बाद यूएससीआईएस ने इमिग्रेशन प्रक्रिया में कड़ी सुरक्षा जांच लागू कर दी है। अब 19 देशों से आने वाले आवेदकों की पृष्ठभूमि और सुरक्षा स्तर की विस्तार से जांच की जाएगी। अमेरिकी प्रशासन ने यह कदम देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जोखिम कम करने के लिए उठाया है।