बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी के निधन के बाद व्यापक प्रदर्शन हुए। शनिवार को हादी का जनाजा निकाला गया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और राजधानी के विभिन्न हिस्सों में भारी भीड़ उमड़ी।
जनाजे के मौके पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भीड़ को संबोधित करते हुए हादी के आदर्शों का पालन करने और उनके सपनों को आगे बढ़ाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हादी हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों तक प्रेरणा देते रहेंगे।
यूनुस ने कहा, “हम वादा करते हैं कि हादी के बताए मार्ग पर चलेंगे और उनके द्वारा दिए गए आदर्शों को पूरा करेंगे। केवल वर्तमान पीढ़ी ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी इस वादे को निभाएंगी।”
उन्होंने हादी की राजनीति और लोगों के प्रति उनके दृष्टिकोण को याद करते हुए कहा कि हादी की इंसानियत, लोगों के साथ संवाद करने का तरीका और उनका राजनीतिक नजरिया हमेशा सराहनीय रहेगा। यूनुस ने यह भी बताया कि हादी चुनावों में भाग लेने की इच्छा रखते थे और उन्होंने चुनाव प्रचार के माध्यम से सभी को सही दिशा दिखाई।
भारी भीड़ और जनाजे में शामिल लोगों ने हादी के योगदान और उनके आदर्शों को याद किया, जबकि देशभर और विदेशों में रहने वाले बांग्लादेशियों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण को देखा और श्रद्धांजलि अर्पित की।