मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है, गिरफ्तारी पर ऐतराज नहीं: बिलावल

पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को लेकर पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो का एक हैरान करने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर की मौजूदगी को लेकर पाकिस्तान के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह संभावना जताई कि अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है।

बिलावल भुट्टो ने कहा कि यदि भारत के पास मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने से जुड़ा कोई ठोस प्रमाण है, तो वह उसे साझा करे। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को मसूद अजहर की गिरफ्तारी में कोई आपत्ति नहीं होगी। गौरतलब है कि मसूद अजहर, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है और वह 2001 में संसद पर हमले, 2008 के मुंबई हमलों, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले जैसे कई बड़े आतंकी घटनाओं में संलिप्त रहा है। वह भारत के सबसे वांछित आतंकियों में शामिल है।

पाकिस्तान जानबूझकर बन रहा है अनभिज्ञ

ये बात पाकिस्तान को भी पता है कि भारत में आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद उन्हीं के देश में पल रहे हैं. भारत जब इन आतंकवादियों की मांग करता है तो पाकिस्तान इस बारे में अनिभिज्ञता जताता है. जबकि इन आतंकवादियों के पाकिस्तान में सक्रिय होने के सबूत मिलते हैं.

अफगानिस्तान में हो सकता है अजहर- भुट्टो

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने अपने दिए एक इंटरव्यू में सईद और अजहर को लेकर चर्चा हुई. भुट्टो ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख सईद के बारे में बताते हुए कहा कि वह हाफिज सईद पाकिस्तान में एक आजाद व्यक्ति नहीं है. वह पाकिस्तान की हिरासत में है. उन्होंने कहा, लेकिन मसूद अजहर का पता लगाने में वह असमर्थ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफगान जिहाद के अतीत को देखते हुए हमारा मानना है कि वह अफगानिस्तान में है.

भुट्टो ने कहा कि अगर भारत सरकार हमसे यह सूचना साझा करती है कि मसूद पाकिस्तान की धरती पर है, तो हम वादा करते है कि उसे गिरफ्तार करें और ऐसा करने में हमें खुशी होगी.

पाकिस्तान भारत का इंतजार क्यों कर रहा है?

भुट्टो से पूछा गया कि पाकिस्तान भारत से अजहर के बारे में सूचना का इंतजार क्यों करता है? इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब आप किसी देश के साथ काउंटर टेररिज्म का सहयोग करते हैं, तो हम अपनी चिंता वाले समूहों का नाम उपलब्ध कराते हैं, वे अपनी चिंता वाले समूह का नाम बताते हैं. उन्होंने कहा कि इसी रणनीति के तहत हम लंदन में हमलों को विफल करने में, न्यूयॉर्क में हमलों को विफल करने में और पाकिस्तान में हमलों को विफल करने में सफल रहे.

उन्होंने मसूद अजहर को लेकर कहा कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है और पाकिस्तान के लिए यह संभव नहीं है कि वह वहां जाकर वह करे जो नाटो अफगानिस्तान में करने में असमर्थ रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here