पीएम मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा शुरू, गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। यहां वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
प्रधानमंत्री मोदी के त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर उन्हें पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पीएम मोदी का पहला द्विपक्षीय दौरा
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो का पहला दौरा होगा। इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर और राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी 3 से 4 जुलाई तक यहां रहेंगे, जहां उनकी मुलाकातें विभिन्न नेताओं से होंगी।

Read News: भाजपा को मिल सकती है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, ये तीन नाम चर्चा में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here