एलन मस्क को ट्रंप की दो टूक: न लॉन्च होंगे रॉकेट, न चलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच पुराना तनाव एक बार फिर सतह पर आ गया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने हाल ही में रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ मुहिम चलाने की बात कही, जो ट्रंप समर्थित खर्च वाले विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। इसके जवाब में ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को मिल रही फेडरल सब्सिडी की समीक्षा करने की धमकी दी।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एलन मस्क को अब तक किसी भी व्यक्ति की तुलना में सबसे अधिक सरकारी सहायता मिली है और यदि उन्हें यह मदद न मिलती, तो शायद उन्हें अमेरिका छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ता। उन्होंने कहा कि यदि सब्सिडी बंद कर दी जाए, तो न रॉकेट उड़ेंगे, न सैटेलाइट बनेंगे और न ही इलेक्ट्रिक कारें सड़कों पर दिखेंगी।

DOGE से जांच की मांग

ट्रंप ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन जरूरी नहीं हैं और सरकार की ओर से इन्हें जबरन थोपना अनुचित है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकारी खर्च की निगरानी करने वाली एजेंसी DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एक्सपेंडिचर) को मस्क की कंपनियों की सब्सिडी संबंधी जांच करनी चाहिए।

मस्क का पलटवार, अमेरिका पार्टी बनाने की चेतावनी

एलन मस्क ने जवाब में कहा कि जो सांसद कम बजट का वादा कर वोट लेते हैं और फिर बड़े खर्च वाले बिल का समर्थन करते हैं, वे विश्वासघात कर रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि यदि यह विधेयक पारित हुआ, तो वह ‘अमेरिका पार्टी’ बनाकर इन नेताओं के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।

“पॉर्की पिग पार्टी” कहकर कसा तंज

मस्क ने खर्च विधेयक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बिल अमेरिका पर 5 ट्रिलियन डॉलर का नया ऋण थोप देगा और यह दर्शाता है कि देश एक ‘यूनिपार्टी’ (मिली-जुली व्यवस्था) के अधीन है। उन्होंने मौजूदा व्यवस्था को ‘पॉर्की पिग पार्टी’ करार देते हुए कहा कि अब वक्त एक नई राजनीतिक सोच लाने का है, जो जनता के हितों की सच में परवाह करे।

टेस्ला का बाजार में प्रभाव बरकरार

टेस्ला फिलहाल अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बनी हुई है। भले ही हाल के महीनों में इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट आई हो, लेकिन कंपनी का बाजार मूल्य अब भी एक ट्रिलियन डॉलर से ऊपर बना हुआ है। टेस्ला के मॉडल Y और मॉडल 3 की लोकप्रियता इसके बाजार प्रभुत्व की बड़ी वजह मानी जा रही है।

Read News: हापुड़ में बेकाबू कार ने ली युवक की जान, प्रेमिका समेत तीन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here