दिल्ली में येलो अलर्ट, यूपी-एमपी समेत 10 राज्यों में बारिश के आसार

देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून सक्रिय है और कई राज्यों में भारी वर्षा का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा। मौसम विभाग ने राजधानी के लिए सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया था, और आज भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और यह सुहावना मौसम 13 जुलाई तक रह सकता है। 13 जुलाई तक दिल्ली में गरज के साथ रुक-रुक कर वर्षा की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना

यूपी में मानसून की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि 11 जुलाई के बाद भारी वर्षा का सिलसिला थम सकता है। बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर में आज तेज बारिश हो सकती है।

बिहार में बारिश की कमी, पूर्वी जिलों में वज्रपात की चेतावनी

बिहार में इस वर्ष मानसून अब तक कमजोर रहा है। अधिकांश इलाकों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ पूर्वी जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। फिलहाल राज्य में मानसून के सूखे दौर (ड्राई स्पेल) की शुरुआत मानी जा रही है, जिसकी अवधि को लेकर मौसम वैज्ञानिक अभी स्पष्ट अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं।

इन राज्यों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाके और राजस्थान के कुछ भागों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अतिरिक्त, झारखंड, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी तेज बारिश होने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने संबंधित राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Read News: ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here