तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में आवारा कुत्तों की एक और कथित सामूहिक हत्या की घटना सामने आई है। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के अनुसार, दिसंबर 2025 से अब तक राज्य में मारे गए कुत्तों की संख्या 1,100 के पार पहुंच गई है।
पशु कल्याण कार्यकर्ता ए. गौतम ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि श्यामपेट मंडल के पथिपाका गांव में ग्राम पंचायत सचिव के कथित निर्देश पर करीब एक महीने पहले 200 कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन के जरिए मार दिया गया।
एनजीओ “आवारा पशु फाउंडेशन ऑफ इंडिया” के क्रूरता निवारण प्रबंधक गौतम ने कहा कि इस सूचना के बाद उन्होंने अन्य पशु कल्याण कार्यकर्ताओं के साथ गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने कथित तौर पर ग्राम पंचायत सचिव की संलिप्तता की बात बताई।