बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, पीएम मोदी बोले- सही दिशा में बढ़ रही है हमारी लड़ाई

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों द्वारा 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा कि यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकार का नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का प्रयास मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत को नक्सलवाद से मुक्त करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर किए गए अब तक के सबसे बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया है।

अमित शाह ने कहा कि जहां कभी लाल आतंक का दबदबा था, वहां अब तिरंगा लहरा रहा है। यह इलाका नक्सल संगठनों जैसे पीएलजीए बटालियन 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी का ठिकाना था, जहां नक्सल रणनीति बनाई जाती थी और हथियारों का निर्माण होता था।

उन्होंने आगे बताया कि इस बड़े अभियान को सुरक्षा बलों ने केवल 21 दिनों में अंजाम दिया और इसमें किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ। कठिन परिस्थितियों और दुर्गम इलाके के बावजूद सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने साहस का परिचय दिया। उन्होंने सभी जवानों को बधाई दी और कहा कि पूरा देश उनके पराक्रम पर गर्व करता है।

गृह मंत्री ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक भारत को पूरी तरह से नक्सल मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here