लखनऊ/गाजियाबाद: भारतीय वायुसेना आज अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर बुधवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वायुसेना को बधाई दी। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "वायुसेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई।" वहीं, पीएम मोदी ने वायुसेना की वीरता, अनुशासन और व्यावसायिकता की सराहना करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी अधिकारी गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचे, जहाँ वायुसैनिकों की परेड आयोजित की गई। वायुसेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण किया और सैनिकों को सलामी दी।

मुख्य कार्यक्रम हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित किए गए हैं। इस बार वायुसेना ने अपने आयोजन को दो हिस्सों में विभाजित किया है। हिंडन में परेड और एयर चीफ मार्शल का उद्बोधन हुआ, जबकि हवाई करतब और फ्लाई पास्ट का प्रदर्शन 9 नवंबर को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।

हिंडन एयरबेस पर इस अवसर पर मिग-21 विमान भी खड़ा दिखा। यह विमान छह दशकों की सेवा के बाद हाल ही में सेवानिवृत्त हुआ है। इसके अलावा राफेल और सुखोई-30 जैसे मारक एयरक्राफ्ट भी लोगों का आकर्षण रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न अभियानों में अहम भूमिका निभाई है।

इस साल हिंडन पर फ्लाई पास्ट आयोजित न करने का कारण राजधानी क्षेत्र का बढ़ता एयर ट्रैफिक और घनी आबादी है। अभ्यास के लिए एयर ट्रैफिक बाधित होने और बर्ड हिट का खतरा होने के कारण फ्लाई पास्ट को गुवाहाटी शिफ्ट किया गया है। गुवाहाटी में मौसम के अनुकूल 9 नवंबर को प्रदर्शन किया जाएगा।