कोलकाता। महानगर स्थित ब्रिगेड परेड ग्राउंड इस रविवार एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है, जहां लगभग पाँच लाख लोग एक साथ गीता का पाठ करेंगे। यह विशाल कार्यक्रम सनातन संस्कृति संसद द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गीता के सार्वभौमिक सिद्धांतों और सनातन परंपरा के मूल संदेश को व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुँचाना है।

गत वर्ष 24 दिसंबर 2023 को इसी मैदान में सामूहिक गीता पाठ हुआ था, जिसमें करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल हुए थे। आयोजकों के अनुसार, इस बार प्रतिभागियों की संख्या कई गुना अधिक रहने का अनुमान है, जिससे यह देश का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक गीता पाठ बन सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा मंच पर उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव भी अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे।