रैली हादसे के बाद विजय के खिलाफ छात्र संघ ने लगाए पोस्टर- हत्यारे को गिरफ्तार करो

चेन्नई: तमिलनाडु के अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय पर करूर में हुए रैली हादसे के बाद विरोधियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। 27 सितंबर को हुई इस भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई थी।

तमिलनाडु छात्र संघ ने विजय की निंदा करते हुए पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में उनका हाथ खून से सना दिखाया गया है और संदेश लिखा है, “39 निर्दोष जीवन का बलिदान, पलायन और नाम रखा विजय। मुझे राजनीतिक संबद्धता के कारण हत्यारे के रूप में गिरफ्तार करो।”

धमकियां और सुरक्षा बढ़ाई गई
हादसे के बाद विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली। पुलिस और सीआरपीएफ के बम-डॉग स्क्वायड ने सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। घटना के बाद विजय रैली छोड़कर चेन्नई लौट गए और उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सीबीआई जांच की मांग
विजय और उनकी पार्टी टीवीके ने पूरे मामले में साजिश के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए पार्टी ने कोर्ट में याचिका भी दायर की है। मद्रास हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई आज हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here