बेंगलुरु के सेंट मार्क्स रोड स्थित बैस्टियन पब में देर रात एक विवाद की घटना सामने आई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाला है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना 11 दिसंबर की रात लगभग 1:30 बजे हुई। इस दौरान पब में मौजूद ग्राहकों के एक समूह के बीच छोटी सी बातचीत कुछ ही समय में तीखी बहस में बदल गई। फुटेज में कहा-सुनी और बहस नजर आती है, लेकिन किसी भी तरह की शारीरिक झड़प नहीं दिखी।
वीडियो में बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और टेलीविजन एंकर के पूर्व पति, व्यवसायी सत्य नायडू भी दिखाई दिए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विवाद बिल चुकाने को लेकर शुरू हुआ था। पब के कर्मचारी तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में ले आए।
सत्य नायडू ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वे दोस्तों के साथ केवल डिनर के लिए गए थे और किसी भी प्रकार की गलती नहीं हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई हाथापाई या हिंसा नहीं हुई।
सेंट्रल डिविजन के डीसीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है। अब तक शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है और फुटेज व बयानों की जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि यदि जांच में गंभीर अपराध पाया गया तो मामला दर्ज किया जाएगा।