तेलंगाना के राजापेटा स्थित सामाजिक कल्याण आवासीय विद्यालय में रैगिंग और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। बताया गया है कि इंटरमीडिएट के लगभग 20 छात्रों ने 10वीं कक्षा के एक छात्र पर लाठी और बल्लों से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित छात्र समेत कुल छह जूनियर्स घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र पांचवीं कक्षा से ही इस स्कूल में पढ़ रहा है और वर्तमान में वह हॉस्टल का उप-कप्तान है। उप-कप्तान के रूप में उसे सीनियर्स के बीच जिम्मेदारी मिलने पर वे नाराज थे और इसी के चलते उन्होंने उसे निशाना बनाया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमला करने वाले छात्र बल्ले और डंडों से लैस होकर हॉस्टल में घुसे और पीड़ित छात्र को लगातार पीटने लगे। जब पीड़ित के एक मित्र ने इसे रिकॉर्ड करने की कोशिश की, तो उस समय लाइट बंद कर दी गई और हमला जारी रहा। अन्य 10वीं कक्षा के छात्र जो मदद के लिए आए, उन्हें भी बुरी तरह मारा गया। गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को भुवनगिरी के अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि बाकी को स्कूल के आंतरिक औषधालय में प्राथमिक उपचार दिया गया।

प्रारंभ में स्कूल प्रशासन ने घटना को दबाने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ। पीड़ित छात्र के माता-पिता लावण्या और सुदर्शन ने धरना देकर स्कूल प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की पीठ और छाती पर गंभीर चोट के निशान हैं। परिवार ने दो घंटे से अधिक समय तक स्कूल के सामने धरना दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की।