पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य के प्रवासियों के कथित ‘उत्पीड़न’ के खिलाफ विरोध जताया है। कोलकाता में आयोजित प्रदर्शन के लिए टीएमसी द्वारा बनाए गए मंच को सेना ने कथित तौर पर ध्वस्त कर दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अनैतिक और अलोकतांत्रिक करार देते हुए आरोप लगाया कि मंच तोड़ने के पीछे भाजपा का प्रभाव काम कर रहा है। उनके अनुसार विपक्षी दल प्रतिशोध की राजनीति में लगे हैं।
ममता बनर्जी ने सेना से अपील करते हुए कहा कि मंच हटाने से पहले उन्हें कोलकाता पुलिस से परामर्श करना चाहिए था। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य सेना को दोष देना नहीं है, बल्कि उनसे यह उम्मीद है कि वे राजनीतिक दखल से दूर रहें और किसी दल की कठपुतली बनने से बचें।