बेलडांगा मामले को लेकर निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मसूद ने कहा कि देशभर में नफरत का माहौल बनाने की कोशिशें हो रही हैं और पश्चिम बंगाल सरकार को इस प्रकरण पर सख्त कदम उठाने चाहिए।

मसूद ने याद दिलाया कि हुमायूं कबीर 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण करना कोई समस्या नहीं है, लेकिन धार्मिक स्थलों के नाम पर राजनीतिक लाभ लेने की प्रवृत्ति गलत है। उन्होंने साफ कहा कि “बाबर हमारे पूर्वज नहीं थे”, इसलिए इतिहास को राजनीति का माध्यम नहीं बनाया जाना चाहिए।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ नेताओं के भड़काऊ बयान समाज में तनाव बढ़ाते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के हालिया बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां सामाजिक वातावरण को और खराब करती हैं। मसूद ने कहा कि वह हमेशा समाज को जोड़ने की बात करते हैं, न कि बांटने की। उनके अनुसार, मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिशें चिंताजनक हैं और ऐसे प्रयासों पर रोक लगनी चाहिए।