नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को बागवानी किसानों के मुआवजे का मुद्दा सदन में उठा। अहमदनगर से एनसीपी सांसद नीलेश ज्ञानदेव लंके ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि मौसम की मार से प्रभावित बागवानी फसल उगाने वाले किसानों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब में कहा कि देश के किसान इस साल अपने उत्पादन के लिए बधाई के हकदार हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के लिए अनुमानित फसल उत्पादन 357.732 मिलियन टन तक पहुंचा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7.65 प्रतिशत अधिक है। मंत्री ने कहा कि 2014-15 के बाद से खाद्यान्न उत्पादन में 41.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और इसका श्रेय किसानों की मेहनत और सरकार की कृषि नीतियों, तकनीकी सुधारों और नवाचारों को जाता है।
शिवराज सिंह चौहान ने सतत कृषि को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया और कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए राष्ट्रीय जलवायु अनुकूल कृषि नवाचार (NICRA) योजना के तहत अध्ययन चल रहा है, ताकि किसानों को भविष्य में बेहतर तकनीकी मदद और रणनीति उपलब्ध कराई जा सके।