नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में अचानक धरती हिल गई। सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर महसूस किए गए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई। करीब 17 सेकंड तक कंपकंपी जारी रहने से लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में स्थित था।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने पुष्टि की है कि झटका 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर दर्ज किया गया, जिसकी वजह से व्यापक क्षेत्र में कंपन महसूस हुआ। बंगाल के कई जिलों खासकर कोलकाता में कंपन साफ तौर पर महसूस किया गया।
अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, हालांकि प्रशासन हालात की निगरानी कर रहा है और आगे की जानकारी का इंतज़ार है।
पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके
इसी दिन तड़के पाकिस्तान में भी भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वहां दर्ज झटकों की तीव्रता 5.2 रही और इसका केंद्र करीब 135 किलोमीटर की गहराई पर था। दोनों घटनाओं के कुछ घंटों के अंतर ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है।