कर्नाटक के बिदर जिले के मोलकेरा गांव में शुक्रवार सुबह एक विस्फोटक सामग्री के अचानक फटने से कम से कम छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
घटना मोलगी मरैया मंदिर के पास सड़क किनारे हुई, जहां बच्चे स्कूल जाने के लिए वैन का इंतजार कर रहे थे। अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों तथा वयस्कों को मदद पहुंचाई, इससे पहले कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुँचतीं।
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह विस्फोट किसी ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री के अनुचित भंडारण के कारण हुआ हो सकता है। पुलिस का मानना है कि यह लापरवाही का मामला प्रतीत होता है, हालांकि किसी साजिश की संभावना को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया है और विस्फोटक पदार्थ के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं।
घायलों में दो वयस्कों की स्थिति गंभीर है, जबकि चार बच्चे फिलहाल स्थिर हैं। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
जिला प्रभारी मंत्री ईश्वर बी. खांड्रे ने घटना पर गहरा दुःख जताया है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को उच्चतम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए तथा विस्फोट की पूरी जांच सुनिश्चित की जाए। सुरक्षा बढ़ाने के लिए गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।