केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्च कर दिया है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी थी. यह फ्रेमवर्क सीबीएसई और ब्रिटिश काउंसिल की ओर से CBSE योग्यता आधारित शिक्षा परियोजना के हिस्से के रूप में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी कक्षाओं के लिए तैयार किया गया है.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि वो आज सीबीएसई असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्च करेंगे. बता दें कि यह प्रोग्राम सीबीएसई और ब्रिटिश काउंसिल के कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. इस असेसमेंट फ्रेमवर्क को एनसीईआरटी और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है. इस प्रोग्राम में शिक्षा मंत्री के साथ सीबीएसई के चेयरमैन भी उपलब्ध थे.
कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन प्रोजेक्ट
शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डेंट्स के भीतर क्रिएटिव थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, सेल्फ अवेयरनेस, एम्पैथी, डिसीजन मेकिंग, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, इंटरपर्सनल रिलेशनशिप, कोपिंग विथ स्ट्रेस और कोपिंग विथ इमोशंस जैसे 10 लाइफ स्किल्स को विकसित करना है.
नई शिक्षा नीति पर बोले शिक्षा मंत्री
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ब्रिटिश काउंसिल का धन्यवाद किया. साथ ही देश में लागू होने वाली नई शिक्षा नीति से सीबीएसई असेसमेंट फ्रेमवर्क का सीधा संबंध कैसे है बताया, उन्होंने कहा कि इसकी मदद से छात्रों को अपने क्रिएटिव स्किल्स को विकसित करने का मौका मिलेगा. वहीं नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मल्टी लैंग्वेज प्रोग्राम (Multi Language Program) का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज को एक नई दिशा में ले जाने का काम करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फ्रेमवर्क का लक्ष्य क्लास 6 से 10th तक पढ़ाए जाने वाले अंग्रेजी, साइंस और मैथ्स सब्जेक्ट के लेवल में सुधार लाना है.