गोवा के अर्पोरा क्षेत्र स्थित ‘Birch by Romeo Lane’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग से 25 लोगों की मौत के बाद जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने क्लब के सह-मालिकों में से एक अजय गुप्ता को नई दिल्ली से हिरासत में ले लिया है। शनिवार रात हुए इस हादसे के बाद वह फरार चल रहा था और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस तथा गिरफ्तारी वारंट पहले ही जारी किए जा चुके थे।
पुलिस टीम जब उसके दिल्ली स्थित घर पहुंची, तो वह वहां नहीं मिला। बाद में उसके ठिकाने का सुराग लगने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। गोवा पुलिस के अनुसार, अजय गुप्ता इस मामले में पकड़ा गया छठा आरोपी है और वह मुख्य आरोपियों लूथरा बंधुओं का बिजनेस पार्टनर है।
लूथरा बंधु अब भी फरार
नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इन दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। वहीं गिरफ्तारी की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अजय गुप्ता को गोवा लाया जाएगा, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
अब तक छह गिरफ्तारियां
इस केस में अब तक नाइटक्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
शनिवार की रात आग लगने की इस घटना में क्लब के अंदर फंसे 25 लोगों की दर्दनाक मौत ने सुरक्षा मानकों और क्लब की संचालन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।