पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को पूरी तरह निराधार करार दिया है। बनर्जी ने दावा किया था कि राजभवन में कथित तौर पर हथियार बांटे जा रहे हैं। राज्यपाल ने इन आरोपों को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि यदि सांसद अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तो वे कानूनी विकल्प अपनाने पर विचार करेंगे।
राज्यपाल बोस की प्रतिक्रिया
राज्यपाल बोस ने कहा कि इस प्रकार के आरोप न केवल भ्रामक हैं बल्कि इनके “गंभीर परिणाम” भी हो सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सत्ताधारी दल का सांसद यह दावा कर रहा है कि राजभवन में हथियार मौजूद हैं, तो क्या इसका अर्थ है कि उन्हें अपने ही प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर भरोसा नहीं है?
उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राजभवन में हथियार ढूंढने की बात “ऐसी है जैसे कोई अंधेरे कमरे में उस काली बिल्ली को तलाश रहा हो जो वहां मौजूद ही नहीं है।”
राज्यपाल ने यह भी कहा कि राजभवन आम जनता और मीडिया के लिए खुला है। वे सुबह 5 बजे से परिसर में आकर स्वयं देख सकते हैं कि वहां किसी भी तरह के हथियार का कोई अस्तित्व है या नहीं।
टीएमसी सांसद ने लगाए थे गंभीर आरोप
इससे एक दिन पहले, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया था कि राज्यपाल भाजपा से जुड़े अपराधियों को राजभवन बुलाकर उन्हें हथियार उपलब्ध करा रहे हैं ताकि वे टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले कर सकें। उन्होंने कहा था कि जब तक वर्तमान राज्यपाल पद पर हैं, राज्य में किसी सकारात्मक बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती।