कांग्रेस सांसद और पूर्व राजनयिक शशि थरूर ने हालिया अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को लेकर तीखी टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का लगातार उल्लंघन हो रहा है और वैश्विक राजनीति में अब “ताकत ही सही” का नियम हावी हो गया है।

थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएन चार्टर अब केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं। उन्होंने संकेत दिया कि दुनिया में “जंगल का कानून” चल रहा है, जहां शक्तिशाली देश अपने स्वार्थ के लिए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। थरूर ने इसे अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया। यह टिप्पणी उन्होंने लेखक कपिल कोमिरेड्डी की पोस्ट के जवाब में की, जिसमें अमेरिका की कार्रवाई पर दोहरे मानदंडों की आलोचना की गई थी।

वेनेजुएला में अमेरिका का बड़ा सैन्य ऑपरेशन

शनिवार को अमेरिका ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई कर लंबे समय से सत्ता में रहे वामपंथी नेता निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाया। मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क लाया गया, जहां उन पर ड्रग और हथियारों से जुड़े मामले में मुकदमा चलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मादुरो पर अमेरिका ने 50 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मादुरो की हथकड़ी और आंखों पर पट्टी वाली तस्वीर साझा की और बताया कि उन्होंने पूरे ऑपरेशन को फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट से लाइव देखा।

विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया

वेनेजुएला की विपक्षी नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने इस कार्रवाई को देश के लिए “स्वतंत्रता का क्षण” बताया। उन्होंने 2024 के चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार को तुरंत राष्ट्रपति पद संभालने की मांग की। हालांकि, ट्रंप ने मचाडो के समर्थन को लेकर कहा कि वे वेनेजुएला में पर्याप्त लोकप्रियता और सम्मान नहीं रखतीं।